CG News: रसोईयों को दिया गया प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का प्रशिक्षण

- VP B
- 13 Jul, 2024
संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित रसोईयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।
CG News: महासमुंद: संकुल केन्द्र भवन कसेकेरा में रसोईयों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।प्रशिक्षण में संकुल केंद्र कसेकेरा के अंतर्गत कार्यरत ग्राम कसेकेरा, कोसमर्रा, कछारडीह, भोथा, टेंगराही, टोंगोपानी कला, टोंगोपानी खुर्द एवम बिडोरा के प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शालाओं के सभी रसोईया सम्मिलित हुए।
CG News: संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित रसोईयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को गरम और गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन दिया जाता है।भोजन पकाने के पूर्व से लेकर भोजन परोसने के बाद तक की पूरी प्रक्रिया में रसोईघर, खाद्य सामग्री और मसालों के डिब्बों की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।