CG News: सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हुआ कुसमी में संपन्न

- VP B
- 05 Jul, 2024
विकासखंड स्तरीय नव प्रवेशी शाला प्रवेश उत्सव के तहत कुसमी विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रांगण में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
CG News: बलरामपुर। राकेश भारती संवाददाता न्यूज प्लस 21 कुसमी। विकासखंड स्तरीय नव प्रवेशी शाला प्रवेश उत्सव के तहत कुसमी विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रांगण में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया , आज के इस शाला प्रवेश उत्सव में सर्वप्रथम सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के आगमन पर शिक्षा कार्यालय गेट के सामने पहुंचने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी कर्मचारियों द्वारा फुल माला पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए आतिश बाजी करते हुए सामरी विधायक सहित आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया गया , तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
CG News: आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज ,सहित अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का बारी बारी से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, आज के इस नव प्रवेशी शाला प्रवेश उत्सव में उपस्थित बालक /बालिकाओं को तिलक लगाकर, लड्डू खिलाकर, पुस्तक वितरण कर पुष्प की वर्षा करते हुए दीपक दिखाकर सभी नव प्रवेशी छात्र /छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में स्वागत करते हुए छात्र / छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव मनाते हुए शाला प्रवेश कराया गया।