CG Balod Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, हैवान आशिक ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा, पढ़ें पूरी खबर...
- Rohit banchhor
- 14 Jul, 2024
CG Balod Crime : बालोद। जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है।
CG Balod Crime : बालोद। जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सनकी आशिक ने पहले अपने प्रेमिका के साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद शारीरिक संबंध बनाया और फिर हत्या कर शव को 7 टुकड़ों में काट डाला। बहशी प्रेमी इसलिए अपनी शादी शुदा प्रेमिका से नाराज था, क्योंकि प्रेमी से संबंध बनाने के बाद वो आधी रात अपने किसी और आशिक से बात कर रही थी। जिसे प्रेमी आगबबूला हो गया और फिर उसने वो कर डाला, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
CG Balod Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल की मृतिका प्रमिला धुर्वे 39 वर्ष की लाश टुकड़ों में मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बकलीटोला गांव की एक महिला कई दिनों से लापता है। वह अपने मायके बाघमार में भी नहीं है। पुलिस टीम जब बकलीटोला पहुंची, तो पता चला कि स्वरूप धुर्वे की पत्नी गांव में नहीं है। पूछताछ में स्वरूप ने बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला ध्रुर्वे गायब है। फोन भी नहीं लग रहा है। पुलिस ने फोन नंबर लेकर मोबाइल डेटा रिकवर करने के लिए साइबर सेल को लगाया।
CG Balod Crime : इधर कुछ जेवरात के आधार पर मृतिका की मां ने प्रमिला की पहचान की। पुलिस को ये भी जानकारी मिली, कि डारागांव के दीपक साहू के साथ प्रमिला का अफेयर था। दीपक साहू को जब पुलिस ने पकड़ा, तो पता चला दीपक का 5 साल पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। उसके साथ प्रमिला के अवैध संबंध थे। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। दीपक ने बताया कि वो घटना वाली रात प्रमिला के साथ था, उसने और प्रमिला ने रात में शराब पी और फिर संबंध बनाए। रात 1 बजे प्रमिला उठी और मोबाइल में किसी से बात करने लगी।
CG Balod Crime : अचानक दीपक की नींद खुल गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्से में दीपक ने महिला का सिर पकड़कर चौखट पर पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और दोबारा नहीं उठी। इसके बाद दीपक लाश को साड़ी में लपेटकर बाड़ी में ले गया। जहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन शरीर पूरा नहीं जला। इसके बाद उसने हसिया से हाथ, पैर, गला और धड़ को काटकर अलग कर दिया। उसने बॉडी को रात 2 बजे से काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा।बाद में गोंदली नहर में लाश के टुकड़ों को फेंक दिया।

