Air India: एक और तकनीकी खराबी से बड़ी मुसीबत, केरल से दोहा जा रही फ्लाइट को लौटना पड़ा वापस

- VP B
- 23 Jul, 2025
Air India की एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान तकनीकी खराबी के चलते संकट में पड़ गई। केरल से दोहा जा रही फ्लाइट को उड़ान के दौरान वापस लौटना पड़ा।
Air India: मुंबई: केरल के कोझिकोड से कतर की राजधानी दोहा जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। फ्लाइट नंबर IX 375 ने सुबह 9:17 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर में पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को खराबी की सूचना दी। इसके बाद विमान को वापस कोझिकोड हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट रडार24 के मुताबिक, बोइंग बी738 मॉडल का ये विमान सुबह 8:50 बजे टेकऑफ करने वाला था, लेकिन 11:12 बजे वापस लैंड हुआ।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में पायलट और क्रू समेत 188 लोग सवार थे। खराबी का कारण विमान के केबिन एसी में दिक्कत थी, लेकिन ये कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से कोझिकोड लौट आई। हमने तुरंत दूसरा विमान तैयार किया और यात्रियों को जलपान दिया। अब फ्लाइट दोहा के लिए रवाना हो चुकी है।”
हाल ही में एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स में दिक्कतें आई हैं। मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली आई एक फ्लाइट में लैंडिंग के बाद आग लग गई थी, सौभाग्य से यात्री उतर चुके थे। इसके अलावा, कोच्चि से मुंबई आ रही एक फ्लाइट रनवे से आगे निकल गई थी, जिसे जांच के लिए रोक लिया गया। वहीँ 12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक इमारत से टकरा गया। इसहादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी।