UP Crime : 24 घंटे में दूसरा मर्डर, सनबीम स्कूल के टीचर की पार्किंग विवाद में हत्या, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 23 Aug, 2025
चौंकाने वाला खुलासा यह है कि मुख्य आरोपी बिहार के एक विश्वविद्यालय के कुलपति का बेटा है।
UP Crime : वाराणसी। वाराणसी में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या की वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया है। गुरुवार सुबह सारनाथ में एक कालोनाइजर की हत्या के बाद उसी दिन रात को भेलूपुर के केदारनगर कॉलोनी में सनबीम स्कूल के 54 वर्षीय शिक्षक प्रवीण कुमार झा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर मुख्य आरोपी आदर्श कुमार सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाला खुलासा यह है कि मुख्य आरोपी बिहार के एक विश्वविद्यालय के कुलपति का बेटा है।
घटना मातृ छाया अपार्टमेंट में हुई, जहां प्रवीण झा अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। दूसरी मंजिल पर रहने वाले आदर्श कुमार सिंह से उनकी पिछले दो सालों से बेसमेंट में कार पार्किंग को लेकर आए दिन कहासुनी होती थी। गुरुवार शाम को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आदर्श ने अपने दोस्तों करन गौड़ (चंदौली) और सतीश पटेल (अलीनगर) को हमले के लिए बुलाया। रात करीब 10.30 बजे बेसमेंट में आदर्श और उसके साथियों ने प्रवीण झा पर लोहे की रॉड और ईंटों से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल प्रवीण को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस, डीसीपी क्राइम सरवणन टी, और एसीपी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आदर्श कुमार सिंह, करन गौड़, और सतीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आदर्श एक कृषि उपकरण सप्लाई कंपनी में मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर है, और उसके पिता डॉ. दुनिया राम सिंह बिहार के एक विश्वविद्यालय में कुलपति हैं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि हत्या का कारण पार्किंग को लेकर लंबे समय से चली आ रही रंजिश थी। हमले के दौरान अपार्टमेंट के गार्ड राम लखन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे धक्का देकर भगा दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।