त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कतार में लगे दिखे, किया मतदान

रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज दुर्ग के पाटन ब्लाक में जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूदडीह के मतदान क्रमांक 21 पर सपरिवार मतदान किया। इस चरण में 108 ग्राम पंचायतों में 108 सरपंच, 1699 पंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ। मतदान 294 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा।
इसी दौरान, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम डिंडौरी में सपरिवार मतदान किया। मंत्री साहू ने कहा कि गांव की सरकार गांव के विकास और स्थानीय प्रशासन की नींव को मजबूत बनाती है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें हर्ष है कि वे उसी मतदान केंद्र से गांव की सरकार के रूप में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुनने का मौका प्राप्त कर रहे हैं।
राजनांदगांव: त्रिस्तरी पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। वोटिंग के दिन भारी संख्या में ग्रामीण मतदाता पंच सरपंच जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोट कर रहे हैं। राजनांदगांव जिले की 11, 12 और 13 नंबर की जिला पंचायत सीट में मतदान किया जा रहे हैं, और जनपद के लिए 25 सीटों के लिए मतदान किया जा रहे हैं। 114 ग्राम पंचायत में भी आज दूसरे चरण के मतदान के लिए वोट डाले जा रहे हैं।