लोहरसी में ट्रांसजेंडर की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट बरामद जांच में जुटी पुलिस
धमतरी। जिले के लोहरसी गांव में दो दिन पहले एक ट्रांसजेंडर की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक की पहचान तिलक और टिकेश्वरी साहू के रूप में हुई है, जो खुद को ट्रांसजेंडर बताता था।
सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि वह जिस दहशत और डर के कारण आत्महत्या कर रहा है, उसका कारण कुछ लोग हैं जिन्होंने उसके साथ लगातार उत्पीड़न किया और उसकी हत्या की कोशिश की। मृतक ने इन लोगों के नाम भी सुसाइड नोट में लिखा हैं। पुलिस इन आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है और सुसाइड नोट में नामित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

