पेड़ से लटकती मिली युवक की संदिग्ध लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर: जिले के सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती हुई पाई गई है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है।
नहीं हुई शव की पहचान
घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ पर लाश लटकी देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इलाके में फैली सनसनी
सकरी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।