SCO Summit: SCO समिट में रूसी समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कब होगी S-400 की डिलीवरी, आ गई कंफर्म डेट

SCO Summit: किंगदाओ। चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव से खास मुलाकात की। दोनों ने S-400 सिस्टम की डिलीवरी, Su-30 MKI के अपग्रेड और सैन्य हार्डवेयर की समय पर खरीद पर चर्चा की।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने वैश्विक भू-राजनीतिक हालात, सीमा पार आतंकवाद और भारत-रूस रक्षा सहयोग पर बात की। बेलोसोव ने भारत-रूस के पुराने रिश्तों की तारीफ की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को कायराना आतंकी कृत्य बताते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
बैठक में रक्षा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। हवाई रक्षा, मिसाइल सिस्टम और आधुनिक हवाई प्लेटफॉर्मों के उन्नयन पर भी बात हुई। खास तौर पर S-400 की आपूर्ति और Su-30 MKI के विकास पर फोकस रहा। राजनाथ सिंह ने X पर लिखा कि बेलोसोव के साथ मुलाकात शानदार रही और दोनों देशों के रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर गहरी चर्चा हुई।
इससे पहले राजनाथ ने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। उन्होंने चीनी मंत्री को बिहार की मधुबनी पेंटिंग भेंट की। हालांकि, राजनाथ ने SCO के साझा बयान पर साइन करने से इनकार कर दिया, क्योंकि इसमें पहलगाम हमले का जिक्र नहीं था।