Saif Ali Khan: सैफ अली खान हमले के मामले में नया मोड़, मौके पर मिले फिंगर प्रिंट आरोपी शरीफुल से नहीं हुए मैच... तो क्या कोई और है हमलावर

Saif Ali Khan: मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को इस घटना के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन अब फिंगरप्रिंट्स रिपोर्ट ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीआईडी द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स क्राइम सीन से मिले फिंगरप्रिंट्स से मेल नहीं खाते।
Saif Ali Khan: यह मामला 16 जनवरी का है, जब सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर चाकूबाजी की घटना हुई थी। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर शरीफुल को गिरफ्तार किया और दावा किया कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा और चाकू से हमला किया। लेकिन सीआईडी की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम सीन से लिए गए 19 फिंगरप्रिंट्स में से कोई भी आरोपी से मेल नहीं खाता। रिपोर्ट शुक्रवार को पुणे के सीआईडी सुप्रिटेंडेंट को भेजी गई।
Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस को आशंका है कि हमले में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति और आरोपी शरीफुल के बीच समानता साबित नहीं हो पाई है। धुंधले फुटेज और तकनीकी सीमाओं के चलते चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका।
Saif Ali Khan: पुलिस ने सैफ और उनके कर्मचारियों के खून के सैंपल और कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। शरीफुल को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था और उसकी पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और अपराध में इस्तेमाल चाकू के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। घटना ने मुंबई पुलिस की जांच पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।