Raipur cIty News : चौथे मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 05 Jul, 2024
Raipur cIty News : रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से आज सुबह एक कर्मचारी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
Raipur cIty News : रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से आज सुबह एक कर्मचारी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखा में कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Raipur cIty News : बता दें कि आज सुबह जब भवन खुला तो कर्मचारी और अधिकारी कार्य करने पहुंचे थे। इसी बीच अचानक भवन के गेट के सामने एक युवक उपर से गिरा। गिरने की आवाज सुन कर्मचारी बाहर निकले और देखे कि युवक के सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना राखी थाना पुलिस को दी।
Raipur cIty News : पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान सुपेला भिलाई निवासी नरेश कुमार साहू 36 वर्ष के रूप में की गई। नरेश कुछ समय से पचपेड़ी नाका स्थित एक मकान में रह रहा था और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखा में कार्यरत था। युवक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।