Raipur City Crime : 1.29 करोड़ की फर्जी लूट का पर्दाफाश, चांदी कारोबारी ने खुद रचा ड्रामा!

- Rohit banchhor
- 05 Oct, 2025
रायपुर पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी, जिससे कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर शहर में चांदी कारोबारी राहुल गोयल द्वारा दावा की गई 1.29 करोड़ रुपये की नकली लूट की सनसनीखेज कहानी का 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि गोयल ने जुए में हारी भारी रकम को छिपाने के लिए यह पूरा फर्जीवाड़ा रचा था। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के सहारे रायपुर पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी, जिससे कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानकारी के अनुसार, राहुल गोयल ने शनिवार रात को पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात अपराधियों ने उनकी दुकान पर धावा बोलकर 86 किलो चांदी लूट ली, जिसकी कीमत करीब 1.29 करोड़ रुपये बताई गई। गोयल ने दावा किया था कि लुटेरों ने उन पर हमला भी किया था और वे घायल हो गए थे। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। लेकिन रविवार सुबह तक चली तीव्र जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद डिजिटल सबूतों की पड़ताल शुरू हुई।
राहुल गोयल के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि घटना के समय वे जुए के अड्डे पर मौजूद थे, न कि अपनी दुकान पर। साथ ही, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में न तो कोई लूट हुई न ही कोई हमलावर दिखा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोयल ने जुए में भारी नुकसान उठाया था और परिवार वालों से बचने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी।
"यह एक सुनियोजित फर्जीवाड़ा था। हमने सभी तकनीकी साक्ष्यों से साबित कर दिया कि न कोई लूट हुई और न ही कोई हमला। राहुल गोयल, जो सदर बाजार क्षेत्र में एक प्रमुख चांदी कारोबारी हैं, ने कथित तौर पर 86 किलो चांदी को खुद ही छिपा दिया था। पुलिस को शक है कि यह रकम जुए के कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल की गई हो। गोयल के खिलाफ अब धोखाधड़ी और फर्जी शिकायत के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।