Raigarh Crime : दिनदहाड़े छात्र हुआ उठाईगिरी का शिकार, आरोपी ने स्कूटी की डिक्की से पार किया 80 हजार, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 15 Jul, 2024
Raigarh Crime : रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक उठाईगिरी का मामला प्रकाश में आया है।
Raigarh Crime : रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक उठाईगिरी का मामला प्रकाश में आया है। एक छात्र के स्कूटी की डिक्की से 80 हजार रुपए को पार कर दिया गया। चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Raigarh Crime : बता दें कि राजीव नगर कोतरा रोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा छात्र ओमकर साहू घरेलू काम के लिए आईडीएफसी बैंक से 90 हजार रुपए निकाले। 10 हजार रुपए अपनी जेब में और 80 हजार रुपए अपने स्कूटी के डिक्की में रखा था। इसके बाद कार्मेल स्कूल के सामने स्कूटी खड़ी कर आधार कार्ड का कॉपी कराया, फिर इसाफ बैंक जगतपुर गया। बैंक के बाहर स्कूटी खड़ी कर बैंक जाकर 95000 रुपए निकाल कर वापस आया और रुपए रखने स्कूटी की डिक्की खोला, तब देखा कि पहले के रखे 80,000 रुपए वाहन की डिक्की में नहीं हैं।
Raigarh Crime : बताया जा रहा है कि छात्र ने आईडीएफसी बैंक से पहले 90 हजार और फिर इसाफ बैंक से 95 हजार रूपए निकाला। लेकिन इतने रूपए किस काम के लिए निकाले इस बात का जिक्र पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए रिपोर्ट में नहीं हैं। घटना भी 10 जुलाई की बताई जा रही है और रिपोर्ट तीन दिन बाद दर्ज कराई गई है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपी की तालाश के लिए पुलिस जुटी हुई है।

