Rahul Gandhi: मणिपुर दौरे पर जाएंगे विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सामने आई तारीख

Rahul Gandhi: नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त मणिपुर पर एक बार फिर से सबकी नज़र है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 जुलाई को मणिपुर का दौरे पर जाएंगे हैं। सूत्रों का दावा है कि राहुल गाँधी यहां राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से मुलाकात करेंगे।
Rahul Gandhi: बता दें, राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बहस के दौरान सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि वहां शांति स्थापित नहीं हो पाई है। पूरा विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर नारे लगाता रहा और प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर जवाब मांगता रहा। भाजपा राहुल गांधी की मणिपुर दौरे पर उत्सुकता से नजर रखेगी, क्योंकि वहां राजनीति नए सिरे से भड़क सकती है।