Breaking News
:

PM Modi Russia visit:पीएम मोदी का रूस दौरा अगले हफ्ते, 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में पुतिन से होगी मुलाकात

PM Modi Russia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस के कज़ान शहर में होने वाले 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन

PM Modi Russia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस के कज़ान शहर में होने वाले 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन

नई दिल्ली। PM Modi Russia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस के कज़ान शहर में होने वाले 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 22-23 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस साल का विषय न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है, जिसमें प्रमुख वैश्विक मुद्दों और BRICS देशों के बीच सहयोग पर चर्चा होगी।

BRICS समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस साल के BRICS सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह सम्मेलन BRICS द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा करने और भविष्य के सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की पहचान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

PM Modi Russia visit: पीएम मोदी की दूसरी रूस यात्रा

यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की इस साल रूस की दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले, वे जुलाई में मास्को गए थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता हिस्सा लेंगे, जिनका उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।


BRICS में दुनिया के पांच देश शामिल

ब्रिक्स में दुनिया के पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। शुरुआत में इसे BRIC कहा जाता था, जिसमें केवल ब्राज़ील, रूस, भारत, और चीन थे। 2010 में दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल किया गया, जिसके बाद इसे BRICS कहा जाने लगा। 

PM Modi Russia visit: यह समूह उभरती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है। BRICS समूह दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह समूह विश्व की 41% जनसंख्या, 24% वैश्विक GDP और 16% से अधिक विश्व व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है। 

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us