MP News: बैकलॉग पदों को भरने के लिए मोहन कैबिनेट की हरी झंडी, संवेदनशील डाटा के लिए भी होगी कमेटी नियुक्त

MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल के मंत्रालय स्थित वल्लभ भवन में आज मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश सरकार अगले साल भर में दस हजार बैकलॉग पदों को भरने जा रही है। इसको लेकर फैसला किया गया है। इसके अलावा प्रमुख जलाशयों के संवर्धन के लिए इंदौर नगर निगम को 6195 लाख की राशि दी जाएगी। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के संवेदनशील डेटा को सुरक्षित रखने के लिए भी सरकार के द्वारा एक समिति गठित की जाएगी।
MP News: समिति गठन करने को लेकर कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए भी स्मार्ट सिस्टम तैयार करने की व्यवस्था की जाएगी जिससे राशन कार्ड धारकों को पारदर्शिता के साथ राशन वितरित हो सके। मंत्रिमंडल समूह ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है। अब तक किसानों को 6 माह के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का फैसला था, जिसमें एक माह का इजाफा कर दिया गया है। अब किसानों को 7 माह के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा सकेगा।
निजी सुरक्षा नियम को मिली मंजूरी
MP News: कैबिनेट की बैठक में नगदी परिवहन को लेकर निजी सुरक्षा नियम 2024 को मंजूरी मिली है। ATM और बैंक की नगदी गाड़ियों को लेकर नया नियम लागू हो गया है। अब शहरों में रात 09 और गांव में शाम 07 बजे के बाद नगदी लेकर गाड़ियां नहीं चलेंगे। बड़ी नगदी ले जाने वाली गाड़ियों में दो गार्ड रखना अनिवार्य होगा।