Mp News: अंतिम दौर में जीते बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह को मिली हार, मना जीत का जश्न

- VP B
- 13 Jul, 2024
सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह के बीच था। लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी मैदान में होने से यह त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था।
Mp News: भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर अमरवाड़ा सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी अमरवाड़ा सीट पर हुए उलटफेर के बाद बीजेपी का कब्जा हो गया। यहां 13 राउंड तक लीड करने के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के धीरेन शाह को 3252 वोट से बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने हरा दिया। कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी चुनाव जीत चुकी है और कांग्रेस की मांग पर कोई री- काउंटिंग नहीं होगी। और उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है। आगे तथ्यात्मक और तकनीकी बातों का हवाला देते हुए कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर ने साफ किया की कांग्रेस ने गलत टैबु लेशन किया यह री काउंटिंग की वजह नहीं बन सकती हैं।