Breaking News
:

MP NEWS: 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के 32 हजार NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

NHM contract employees in Madhya Pradesh protest in Bhopal demanding the enforcement of the 2023 contract policy. Vijay Thakkar announces a state-level memorial and protest on July 22 to honor deceased colleagues and push for policy implementation.

MP NEWS: 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के 32 हजार NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी लंबित मांगों को लेकर एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। मांगों को लेकर कैबिनेट द्वारा दिए गए फैसले के 1 साल बाद भी न्याय मिलने के बाद अब फिर से एनएचएम के संविदा कर्मी आंदोलन की राह पर जा रहे हैं। कैबिनेट व राज्य सरकार द्वारा संविदा नीति 2023 की स्वीकृत कर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति जारी कर समस्त विभागों को तत्कॉल लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। परंतु एक वर्ष पूरा होने के उपरांत भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा अब तक मानव संसाधन नीति जारी कर संविदा नीति 2023  के समस्त प्रावधान लागू नहीं किए गए है।


MP NEWS: एन.एच.एम.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण प्रदेशभर के 32 हजार NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर सेवा के दौरान मृत हुए साथियो के परिवार को न्याय दिलाने राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन NHM कार्यालय भोपाल के सामने करेंगे। 32 हजार संविदा कर्मी 22 जुलाई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहकर भोपाल में जुटेंगे। 


MP NEWS: ठक्कर ने आगे बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविदा नीति जारी कर एन.पी.एस., 5 लाख रूपए का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा संविदा कर्मियों और परिवार को उपलब्ध कराना,ग्रेज्यूटी, अनुकम्पा नियुक्ति, प्रतिवर्ष सीपीआर दर के अनुरूप इंक्रीमेंट, शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश, शासकीय भर्तियों में संविदा कर्मियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ,सहित कई ऐसी सुविधाएं है जो मानव संसाधन नीति के द्वारा स्पष्ट तौर पर लागू होगी जिसे जारी करने में एनएचएम ने कोई संज्ञान अब तक नहीं लिया है। ठक्कर ने बताया कि एक ओर एन.एच.एम.संविदा कर्मियों के लिए नीति लागू करने के आदेश जारी नहीं हो रहे है लेकिन स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियमित पदों के विरूद्ध सेवाएं दे रहे संविदा कर्मियों के आदेश पिछले वर्ष ही जारी कर दिए गए है। 


MP NEWS: ग्रेड- पे सुधार को लेकर 36 से अधिक केडर अपनी अपील प्रस्तुत कर चुके है लेकिन एक साल हो गया अपील का निराकरण नहीं किया गया है। प्रदेश के 32 हजार एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है। इसलिए 22 जुलाई को प्रदेश के 32 हजार  एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर राज्य कार्यालय एनएचएम पर मृत साथियो को श्रदांजलि देने व संविदा नीति 2023 के बिंदुवार समस्त प्रावधान लागु कराने को लेकर भोपाल कूच कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम करेंगे। संविदा जल्द ही अनिश्चित कालीन नीति 2023 लागू करने के आदेश जारी नहीं किये जाते है तो जल्द ही अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं काम बंद, कलम बंद का सामूहिक निर्णय लिया जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us