1 August New Rule: आज से बदल गए कई नियम, UPI, LPG, बैंक हॉलिडे और क्रेडिट कार्ड पर पड़ेगा असर

1 August New Rule: नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 अगस्त 2025 से कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं, जो आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालेंगे। यूपीआई ट्रांजैक्शन, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत, बैंक हॉलिडे, क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस और सीएनजी/पीएनजी के दामों में बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
1 August New Rule: यूपीआई के नए नियम: डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 1 अगस्त से यूपीआई से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। अब गूगल पे, फोनपे या पेटीएम जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स पर दिन में अधिकतम 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकेगा। लिंक्ड बैंक अकाउंट्स की जानकारी भी दिन में 25 बार ही देखी जा सकेगी। ऑटोपे ट्रांजैक्शन (जैसे एसआईपी, ओटीटी सब्सक्रिप्शन) अब केवल तीन समय स्लॉट्स—सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद- में प्रोसेस होंगे। ट्रांजैक्शन स्टेटस 90 सेकंड में अपडेट होगा, और निष्क्रिय मोबाइल नंबर की यूपीआई आईडी 12 महीने बाद बंद हो जाएगी। नए बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा।
-एलपीजी सिलेंडर की कीमतें: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,631.50 रुपये है। हालांकि, 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम अपरिवर्तित हैं।
-सीएनजी/पीएनजी की कीमतें: तेल कंपनियां हर महीने सीएनजी और पीएनजी की कीमतें रिवाइज करती हैं। अप्रैल 2025 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अगस्त में दाम बढ़ने की संभावना है, जिससे परिवहन और घरेलू गैस का खर्च प्रभावित हो सकता है।
-विमान ईंधन (एटीएफ): 1 अगस्त से विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव संभव है। कीमतें बढ़ने पर हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं, जबकि कटौती से यात्रा सस्ती होगी।
-बैंक हॉलिडे: आरबीआई के अनुसार, अगस्त 2025 में स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार सहित 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। जरूरी बैंकिंग कार्य पहले निपटाएं।
-क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस: एसबीआई कार्ड ने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (जैसे यूसीओ बैंक, सेंट्रल बैंक) पर 50 लाख से 1 करोड़ का मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद कर दिया है।
-आरबीआई की बैठक: 4 से 6 अगस्त तक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों पर फैसला लेगी, जिसका असर लोन की ईएमआई और बचत खातों पर पड़ सकता है।
-पीएम किसान योजना: 2 अगस्त को पीएम किसान की 20वीं किस्त के तहत 9.3 करोड़ किसानों के खातों में 2,000 रुपये डीबीटी के जरिए ट्रांसफर होंगे।
इन बदलावों को ध्यान में रखकर अपनी वित्तीय योजना बनाएं और यूपीआई का उपयोग समझदारी से करें।