Israel Hezbollah dispute: हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह का एक और टॉप कमांडर ढेर, जानें कौन है नबील कौक
- Pradeep Sharma
- 29 Sep, 2024
Israel Hezbollah dispute: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराने के बाद इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने लेबनानी
बेरुत/लेबनान। Israel Hezbollah dispute: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराने के बाद इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर नबील कौक को ढेर कर दिया। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा,इजरायल की सेना ने आतंकवादी नबील कौक को मार गिराया, जो हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर और केंद्रीय परिषद का सदस्य था।
Israel Hezbollah dispute: बयान में कहा गया कि कौक आंदोलन के शीर्ष कमांडरों के करीब था। वह इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ हिजबुल्लाह के अभियान को बढ़ावा देने में लगा हुआ था।कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्लाह का सीनियर सदस्य था। इससे पहले वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।
Israel Hezbollah dispute: आईडीएफ ने कहा कि यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले आतंकवादी तत्वों के खिलाफ किया गया है। हिजबुल्लाह ने फिलहाल आईडीएफ के दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हाल के सप्ताह में इजरायल के हमलों में हिजबुल्लाह के कई सीनियर कमांडर मारे गए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्लाह भी मारा गया था। लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइलें दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए।

