Emergency Trailer : कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस बोले- नेशनल अवार्ड पक्का...

- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2024
Emergency Trailer : नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की
Emergency Trailer : नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया। इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता पैदा कर दी है। कंगना रनौत ने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Emergency Trailer : बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में कंगना इंदिरा गांधी के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रवेश करती नजर आती हैं। बैकग्राउंड में आवाज गूंजती है, सरकार वो चुनिए जो आपके लिए कड़े निर्णय ले सके, जिसमें दम हो। ट्रेलर में आपातकाल के दौरान देश के हालात और इंदिरा गांधी के निर्णयों को दिखाया गया है।
Emergency Trailer : फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है, जबकि श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में दिखेंगे। मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में देखा जा सकेगा।
Emergency Trailer : फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस कंगना के प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे और उनका मानना है कि इस फिल्म के लिए कंगना को नेशनल अवार्ड मिलना तय है। कुछ यूजर्स तो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।