Dheeraj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Dheeraj Kumar: मुंबई: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के प्रख्यात अभिनेता, निर्देशक और निर्माता धीरज कुमार का 15 जुलाई मंगलवार को निधन हो गया। 79 वर्षीय धीरज पिछले कुछ समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निमोनिया से जूझ रहे थे। सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।
16 जुलाई को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां दीपक पराशर, रज़ा मुराद, सुरेंद्र पाल और असित मोदी जैसी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार के बयान में कहा गया, “गहरे दुख के साथ सूचित करते हैं कि धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”
धीरज कुमार का करियर पांच दशकों से अधिक का रहा। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘स्वामी’ और ‘हीरा पन्ना’ शामिल हैं। टीवी धारावाहिक ‘घर संसार’ में उनके किरदार “अमर” ने दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने ‘कहां गए वो लोग’ जैसे शो का निर्देशन भी किया। धीरज का जाना एक युग का अंत है, और उनकी रचनात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा।