CG News : मध्यान्ह भोजन से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां नवागढ़ विकासखंड के मिडिल स्कूल चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद दर्जन भर से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आज स्कूल में परोसी गई खीर-पूड़ी खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों को तेज पेट दर्द, उल्टी और घबराहट की शिकायत होने लगी, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति बिगड़ते देख शिक्षकों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सभी प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि फूड पॉइजनिंग की असली वजह सामने आ सके।

