CG News : फर्जी अंगूठे से खड़ा किया 142 सिम का नेटवर्क, डिजिटल पहचान का बड़ा दुरुपयोग, आरोपी पर कसा शिकंजा
CG News : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डिजिटल पहचान से छेड़छाड़ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिम विक्रेता ने POS मशीन पर फर्जी अंगूठे का उपयोग कर 142 सिम कार्ड जारी कर दिए। बड़ी संख्या में एक्टिव सिम मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया है और पुलिस इसे साइबर फ्रॉड से जुड़ी संवेदनशील श्रेणी में जांच रही है।
सूत्रों के अनुसार, सिम खरीदने आए व्यक्ति से एक की जगह तीन बार अंगूठा लगवाया गया, जिसके डेटा का दुरुपयोग कर 142 सिम सक्रिय किए गए। FIR में दर्ज मोबाइल नंबरों की लंबी सूची बताती है कि यह साधारण गलती नहीं, बल्कि डिजिटल पहचान के व्यवस्थित दुरुपयोग का प्रयास है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी इसी तरह के फर्जीवाड़े में शामिल रहा और उसके खिलाफ एक पूर्व चालान न्यायालय में लंबित है।
इसी को देखते हुए पुलिस ने इस पूरे केस को हाई-सेंसिटिव कैटेगरी में ले लिया है। बालोद पुलिस ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर सभी संदिग्ध नंबरों की लोकेशन, यूसेज और एक्टिविटी की जांच तेज कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि इन सिम कार्डों का उपयोग साइबर फ्रॉड, वित्तीय ठगी और अन्य डिजिटल अपराधों में किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती तकनीकी रिपोर्टों से कई अहम सुराग मिले हैं और आने वाले दिनों में फर्जी सिम नेटवर्क का बड़ा खुलासा होने की पूरी संभावना है।

