चेंज कराने के बहाने पेट्रोल पंप के काउंटर से पचास हजार नकदी ले उड़े बाइक सवार बदमाश
बिलासपुर: जिले के कोटा क्षेत्र स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में 50,000 रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो युवक पांच सौ रुपये का चेंज कराने के बहाने पेट्रोल पंप पहुंचे और काउंटर से नकदी उठाकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपियों की गतिविधियां कैद हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना उसी पेट्रोल पंप पर हुई है, जहां 3 जनवरी 2023 को लूट के इरादे से गोली चलाने की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

