BBL: बिग बैश लीग में इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन, डेविड वॉर्नर होंगे टीम के कप्तान!
BBL: नई दिल्ली: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते नजर आएंगे। 39 वर्षीय अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास के बाद सिडनी थंडर के साथ करार किया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, फ्रेंचाइजी जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
BBL: अश्विन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ खेलेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई प्रमुख भारतीय क्रिकेटर BBL में हिस्सा लेगा। अश्विन जनवरी में यूएई की ILT20 लीग खत्म होने के बाद BBL के आखिरी चरण में थंडर से जुड़ेंगे। BBL का यह सीजन 14 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा।
BBL: बीसीसीआई नियमों के अनुसार, सक्रिय भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते। अश्विन के संन्यास के बाद यह रास्ता साफ हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें विशेष छूट दे सकता है। अश्विन ने टेस्ट में 537 विकेट और आईपीएल में 187 विकेट लिए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग की पहल से यह करार संभव हुआ, जिससे BBL की लोकप्रियता भारत में बढ़ने की उम्मीद है।
BBL: सिडनी थंडर टीम: वेस एगर, टॉम एंड्रयूज, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओली डेविस, लोकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, रेयान हेडली, सैम कोंस्टास, नाथन मैकएंड्रयू, डेनियल सैम्स, तनवीर संघा, पैट कमिंस, शादाब खान और डेविड वॉर्नर (कप्तान)। (अश्विन के बिना)

