AICC की कांग्रेस कार्य समिति बैठक कल, भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी महासचिव और प्रभारी दिल्ली तलब

- Pradeep Sharma
- 17 Mar, 2025
AICC Congress Working Committee meeting : कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई है। यह बैठक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय
नई दिल्ली। AICC Congress Working Committee meeting : कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई है। यह बैठक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय इंदिरा भवन में 18 मार्च 2025, मंगलवार को शाम 5 बजे होगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
AICC Congress Working Committee meeting : बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावों की रणनीति और भाजपा की “जनविरोधी नीतियों” व संविधान पर “लगातार हमले” के खिलाफ पार्टी की भविष्य की दिशा तय करना है।