The Family Man Season 3: 'द फैमिली मैन' सीजन 3 का ऐलान, मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप और निमरत की एंट्री, फैंस एक्साइटेड

The Family Man Season 3: मुंबई: देशभर में फेमस वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man Season 3)के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक और एनाउंसमेंट वीडियो आज शुक्रवार को प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस वीडियो में अभिनेता मनोज बाजपेयी एक रिलेशनशिप काउंसलर की भूमिका में नजर आए, जबकि जयदीप अहलावत और निमरत कौर की झलक ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया। यह सीरीज 2019 और 2021 में आए अपने पहले दो सीजनों की सफलता के बाद तीसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है। The
इस बार श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) एक बार फिर अंडरकवर जासूस की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपने पेशेवर और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाते दिखेंगे। सीरीज में जयदीप अहलावत और निमरत कौर नए किरदारों के रूप में शामिल हुए हैं, जिनसे श्रीकांत का टकराव होगा। पुराने किरदारों में प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) भी वापसी करेंगे।
सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने सुमन कुमार व तुषार सेठ के साथ मिलकर किया है। कहानी राज-डीके और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। D2R फिल्म्स के बैनर तले बनी यह सीरीज इस साल रिलीज होगी, हालांकि सटीक तारीख का ऐलान बाकी है। जयदीप अहलावत की एंट्री ने सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।