Shocking News: होने वाली बहु को भगा ले गया ससुर, फिर कर लिया निकाह, पढ़ें चौंका देने वाला पूरा मामला

Shocking News: रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बांसनगली गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर अपनी होने वाली बहू को भगाकर उससे निकाह कर लिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
शकील, जो छह बच्चों के पिता हैं, ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता खेमपुर गांव की एक लड़की से तय किया था। परिवार ने नाबालिग की शादी पर आपत्ति जताई, लेकिन शकील ने पत्नी और बच्चों को मारपीट कर चुप करा दिया। शकील की पत्नी का आरोप है कि वह होने वाली बहू से फोन और वीडियो कॉल पर लंबी बातें करता था। कई बार दोनों को संदिग्ध हालत में देखा गया। जब बेटे और परिवार ने विरोध किया, तो शकील ने मारपीट की। बेटे ने शर्मिंदगी जाहिर करते हुए शादी से इनकार कर दिया।
इसके बाद शकील ने घर से 2 लाख रुपये नकद और डेढ़ तोला सोना लेकर लड़की के साथ फरार हो गया। पत्नी का दावा है कि शकील ने लड़की से निकाह कर लिया, जिसमें लड़की के माता-पिता ने भी सहयोग किया। लड़की के परिवार ने इस शादी पर कोई आपत्ति नहीं जताई। शकील की पत्नी अब इंसाफ की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके मायके में कोई सहारा नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।