Share Market: उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 349 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 पार

- VP B
- 29 Aug, 2024
आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वैश्विक संकेतों की सुस्ती के कारण बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, खरीदारी में वृद्धि हुई और बाजार ने रिकॉर्ड हाई को छू लिया।
Share Market: व्यापार डेस्क: शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वैश्विक संकेतों की सुस्ती के कारण बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन शुरुआती घंटे के बाद खरीदारी में बढ़ोतरी हुई। दिन के दौरान बाजार ने रिकॉर्ड हाई को छुआ, लेकिन दोपहर के बाद फिर से उतार-चढ़ाव बढ़ गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ बंद हुए।
Share Market: सेंसेक्स आज 81,823 पर खुला और दिन के दौरान 82,286 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। अंत में सेंसेक्स 0.43% या 349 अंक चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली देखी गई।
Share Market: निफ्टी ने 25,035 पर शुरुआत की और दिन में 25,193 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी 0.4% या 100 अंक चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ। इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही।