Sana Khan's Mother Saeeda is No More: नहीं रही एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा, लम्बी बीमारी के बाद दुनिया को कहा अलविदा

Sana Khan's Mother Saeeda is No More: मुंबई: पूर्व अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) की मां सईदा का निधन हो गया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सना ने मंगलवार, 24 जून 2025 को सोशल मीडिया के जरिए यह दुखद खबर साझा की और लोगों से अपनी मां के लिए दुआएं करने की अपील की।
सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैह राजिउन। मेरी प्यारी मां सईदा लंबे समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रही थीं और अब अल्लाह के पास लौट गई हैं। उनकी नमाज-ए-जनाजा ईशा की नमाज के बाद रात 9:45 बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में होगी। कृपया मेरी मां के लिए दुआ करें।"
हाल ही में सना अपने पति मुफ्ती अनस के साथ हज यात्रा से सऊदी अरब से लौटी थीं। उन्होंने हज की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
सना ने 2020 में अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह 'जय हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वह 'हया बाई सना खान' नाम से अबाया और हिजाब का व्यवसाय संचालित करती हैं।