Raipur City News : रायपुर को मिलेगा ट्रैफिक से राहत, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 173 करोड़ के फ्लाईओवर को दी मंजूरी
Raipur City News : रायपुर। राजधानी के लाखों नागरिकों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने 173 करोड़ रुपये की लागत वाले बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाईओवर जीई रोड पर गुरू तेगबहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक होते हुए गुरूनानक चौक तक बनाया जाएगा, जो रायपुर के सबसे व्यस्त और ट्रैफिक-प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
Raipur City News : ट्रैफिक जाम से मिलेगी स्थायी राहत
फ्लाईओवर बनने के बाद नगर घड़ी चौक, केनाल रोड और गुरूनानक चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। नगर घड़ी चौक से आने वाले वाहन बिना रुकावट सीधे तेलीबांधा थाना तक पहुंच सकेंगे। मुख्य ट्रैफिक फ्लाईओवर से गुजरेगा, जबकि स्थानीय वाहन नीचे की सड़क का उपयोग करेंगे। इससे सड़क पर भीड़ कम होने के साथ यातायात तेज़ और सुगम होगा। विशेष रूप से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। अटल एक्सप्रेस-वे के कनेक्शन से अब पीक आवर्स में भी जाम की समस्या में काफी कमी आएगी।
Raipur City News : फुंडहर और पीटीएस चौक पर भी बनेंगे फ्लाईओवर
डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर राजधानी में ट्रैफिक नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में दो और बड़े प्रोजेक्ट आगे बढ़ाए गए हैं। फुंडहर चौक का फ्लाईओवर पहले ही स्वीकृत है, जबकि पीटीएस चौक का प्रस्ताव अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने के लिए भेजा गया है। इन परियोजनाओं से रायपुर का यातायात ढांचा और मजबूत होगा।
Raipur City News : पांच लाख लोगों को मिलेगी सीधी राहत
इन तीनों फ्लाईओवर्स के निर्माण के बाद रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक का पूरा मार्ग लगभग सिग्नल-फ्री कॉरिडोर में तब्दील हो जाएगा। इससे प्रतिदिन करीब पांच लाख लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। शहर में तेज, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था तैयार होगी, जिसका व्यापक लाभ आम नागरिकों को मिलेगा।

