Raipur City News : जनदर्शन में आया अनोखा मामला, चोर बाइक चुराने के बाद ट्रैफिक नियमों का कर रहा उल्लंघन, मुख्यमंत्री ने राहत दिलाने दिए निर्देश...

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2024
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में आज बाइक चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया।
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में आज बाइक चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। बाईक मालिक के पास ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने का चालान आ रहा है। राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी निवासी भूपेंद्र साहू आज मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में आकर अपनी व्यथा बताई। भूपेन्द्र ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी बाइक चोरी हो गई।
Raipur City News : अब दिक्कत यह है कि जिसने बाइक चुराई, वो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है और दो बार उनके पास दो हजार रुपए का चालान आ गया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाइक मालिक की बाइक दिलाने के संबंध में भी कार्रवाई करें और उन पर जो चालान आया है उसे मुक्त करने के संबंध में कार्रवाई करें।