Breaking News
:

MP News : सड़क सुरक्षा कार्यशाला: CM मोहन ने 'संजय ऐप' किया लॉन्च, बोले- MP सड़क सुरक्षा में बनेगा नंबर 1

MP News

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया। दीपावली से ठीक पहले आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने "मध्यप्रदेश डेटा ड्रिवन हाइपरलोकल इंटरवेंशन्स एवं संजय एप्लीकेशन" का लोकार्पण किया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


MP News : IIT मद्रास के साथ ऐतिहासिक MoU


कार्यशाला की खास उपलब्धि रही IIT मद्रास के साथ MoU। इस समझौते से राष्ट्रीय-राज्य राजमार्गों पर डेटा-आधारित नवाचार लागू होंगे। सीएम ने कहा, "सड़कों का निर्माण अब नवाचार पर होगा, जनहानि न्यूनतम होगी।" मध्यप्रदेश क्षेत्रफल में राजस्थान के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और देश के मध्य में स्थित होने से सभी दिशाओं का आवागमन यहीं होता है। इसलिए सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


MP News :  CM का भावुक संदेश: "जान की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म"


संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने कहा, "दीपावली पर हम धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा करते हैं, लेकिन जान की रक्षा भी उतनी ही जरूरी है। जीवन है तो सबकुछ है! सड़क पर हमारी सुरक्षा सर्वोपरि है।" उन्होंने कार्यशाला को विभागों के बीच विचार-विमर्श का मंच बताते हुए घोषणा की, "मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा में देश में नंबर 1 बनेगा!"


MP News : 'संजय ऐप': दुर्घटना में तुरंत राहत


लोकार्पित संजय एप्लीकेशन सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित राहत सुनिश्चित करेगा। हाइपरलोकल डेटा से यह एम्बुलेंस, पुलिस और मेडिकल टीम को 30 मिनट के अंदर दुर्घटना स्थल पर पहुंचाएगा। CM ने इसे "जान बचाने का नया हथियार" बताया।


MP News : प्रदर्शनी में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी


सीएम ने आधुनिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां AI-आधारित मॉनिटरिंग, ड्रोन सर्वे, स्मार्ट हाईवे सिस्टम और हॉटस्पॉट पहचान तकनीकें प्रदर्शित की गईं। नवीन तकनीकों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा, "प्रदेश की सड़कों को अधिकतम सुरक्षित बनाना सरकार का संकल्प है। नई तकनीकों का उपयोग और नवाचार जारी रहेगा।"


MP News : मंत्री राकेश सिंह: "समाज की भागीदारी अनिवार्य"


लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है, सड़कें बेहतर हैं, लेकिन अधिक गति से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।" उन्होंने जोर दिया, "कोई रेडीमेड तकनीक नहीं जो एक झटके में सब रोक दे, लेकिन बेहतर को और बेहतर करने का प्रयास जारी है। समाज की भागीदारी और जागरूकता आवश्यक है।" मंत्री ने कार्यशाला को "सिस्टम एक्टिवेशन और नवाचार जोड़ने का माध्यम" बताया।


MP News : लक्ष्य: 30% दुर्घटना में कमी


कार्यशाला में अधिकारियों ने अगले 2 वर्षों में 30% दुर्घटना कमी का लक्ष्य रखा। सभी विभागों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सीएम ने कहा, "यह कार्यशाला लाखों परिवारों की मुस्कान बचाएगी। सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे।"


MP News : दीपावली से पहले जान की रक्षा का संकल्प


दीपावली से पहले यह पहल जान की रक्षा का विशेष संदेश देती है। मध्यप्रदेश सरकार की यह क्रांतिकारी योजना राज्य को सड़क सुरक्षा में अग्रणी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला में 500+ तकनीकी अधिकारियों ने भाग लेकर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us