Diwali Bus Fare Noida: नोएडा से लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी… दिवाली पर बढ़ा बसों का किराया, देखें कितने की मिल रही टिकट

Diwali Bus Fare Noida : नोएडा। धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के नजदीक आते ही दिल्ली-एनसीआर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों की ओर लोगों का पलायन शुरू हो गया है। इस बढ़ती मांग के चलते नोएडा से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जाने वाली निजी एसी बसों का किराया सामान्य दिनों की तुलना में सात गुना तक उछल गया है। बसों में सीटें मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि ट्रेनों में कन्फर्म टिकटें तो जैसे सपना बन गई हैं।
Diwali Bus Fare Noida : बस किराया आसमान छू रहा
सामान्य दिनों में नोएडा से लखनऊ का किराया 600-700 रुपये होता था, लेकिन अब यह 5,000 रुपये तक पहुंच चुका है। कानपुर का किराया पहले 700-900 रुपये था, जो अब 3,500 रुपये हो गया। वाराणसी के लिए 5,770 रुपये, गोरखपुर के लिए 7,304 रुपये और प्रयागराज के लिए 7,350 रुपये तक का किराया वसूला जा रहा है। 18, 19, 21 और 22 अक्टूबर को अधिकांश बसें फुल बुक हैं। निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में मांग बढ़ने से किराया बढ़ाना मजबूरी है, और अंतिम समय में यह और भी बढ़ सकता है।
Diwali Bus Fare Noida : यूपी परिवहन की बसें
यूपी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 305 साधारण बसें संचालित हो रही हैं। भीड़भाड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगाई गई हैं। हालांकि, नोएडा डिपो में एसी बसें उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अन्य डिपो की एसी बसें इन रूटों से गुजरेंगी।
Diwali Bus Fare Noida : ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का टोटा
परिवहन का सबसे सस्ता और लोकप्रिय साधन ट्रेनें भी फेस्टिवल सीजन में पैक हैं। कन्फर्म टिकटें न मिलने से वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है। स्टेशनों पर भयानक भीड़ का अंदेशा है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान तो किया है, लेकिन फिलहाल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Diwali Bus Fare Noida : यात्रियों की परेशानी
त्योहारों के लिए घर लौटने की होड़ में लोग निजी बसों पर निर्भर हो रहे हैं, जहां किराया बढ़ने से बजट बिगड़ रहा है। यात्रियों ने सरकार से सस्ती और पर्याप्त सुविधाओं की मांग की है। यूपी परिवहन ने यात्रियों से पहले से बुकिंग कराने और ऑनलाइन पोर्टल चेक करने की सलाह दी है।