CG News: छत्तीसगढ़ के सेंट्रल जेलों में अब AI कैमरों से रखी जाएगी कैदियों की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों का प्रशासन को तुरंत भेजेंगा अलर्ट

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचों केंद्रीय जेलों रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग की सुरक्षा व्यवस्था अब अत्याधुनिक तकनीक से सशक्त होने जा रही है। राज्य सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित निगरानी प्रणाली को जेल परिसरों में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग की सेंट्रल जेलों में जल्द ही एआई युक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों का स्वतः विश्लेषण कर प्रशासन को तुरंत अलर्ट भेजेंगे।
CG News: जिला स्तरीय समितियों से इस व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि एआई कैमरे न केवल कैदियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे, बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा और आपात स्थितियों की पहचान में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप यह कदम जेल सुधार और सुरक्षा सुदृढ़ीकरण की दिशा में उठाया गया है।
CG News: इन एआई कैमरों में फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर जैसी तकनीकें भी शामिल होंगी, जिससे कैदियों की पहचान और उनके दैनिक व्यवहार की निगरानी संभव होगी। इसके साथ ही यह तकनीक कैदियों की मानसिक स्थिति और तनाव स्तर का विश्लेषण कर सकती है, जिससे समय रहते सुधारात्मक कदम उठाए जा सकेंगे। यह पहल राज्य की जेल प्रणाली को और अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और स्मार्ट बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।