Raipur City Crime : स्विफ्ट डिज़ायर में छिपाकर ले जा रहे थे 15.7 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ़्तार
Raipur City Crime : रायपुर। अभनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर चंडी मोड़ तिराहा के पास एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (सीजी 27 के 5068) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गांजा अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर रखा गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूषण चंदेल (28), पवन मनहरे (39) और जितेंद्र दशरिया (20) के रूप में हुई है, तीनों दुर्ग जिले के निवासी हैं और गांजा लेकर दुर्ग की ओर जा रहे थे। पुलिस ने कार, मोबाइल फोन और कुल 13.25 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त कर लिया।
अभनपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सप्लायर्स की भी तलाश में जुटी है।

