CG News : बस्तर ओलंपिक समापन समारोह: अमित शाह बोले- अगले 5 साल में बस्तर बनेगा देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग
CG News : जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेने आज जगदलपुर पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास की दिशा में जो प्रयास किए जा रहे हैं, उनके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि 31 मार्च 2026 तक पूरे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।
CG News : अमित शाह ने कहा कि बचे हुए नक्सली सही रास्ता अपनाएं और समाज में लौटकर सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जैसे जिले 2030 तक देश के विशिष्ट जिले बनेंगे। इसके साथ ही अगले पांच साल में बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
CG News : उन्होंने बस्तर के खेल और युवाओं को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में बस्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा, खेलो इंडिया ट्राइबल के लिए भी छत्तीसगढ़ को चुना गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर अब डर और भय का क्षेत्र नहीं रहा, बल्कि विकास और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है।
CG News : शाह ने वनोपज की प्रोसेसिंग के लिए नए यूनिट लगाने और नक्सलवाद से लौटने वाले लोगों के लिए सुंदर पुनर्वास की योजना का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि बस्तर में पहले नक्सली जंगलों में रहते थे, लेकिन अब इलाके में शांति और सुरक्षा का वातावरण कायम हो चुका है।
CG News : इससे पहले अमित शाह ने जगदलपुर से पहले मेफेयर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ नक्सल उन्मूलन समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बैठक की। इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए, जहां लगभग 10 मिनट रुके। इसके बाद वे सीधे बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

