Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी, CM डॉ. मोहन यादव ने खातों में ट्रांसफर किए 1500 रुपये, ऐसे करें चेक
Ladli Behna Yojana: छतरपुर। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 दिसंबर 2025 को 1.26 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 31वीं किस्त की राशि ₹1500 सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। यह योजना प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "लाडली बहना योजना ने करोड़ों बहनों के जीवन में उजाला भरा है और अब इसे और बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है।"
Ladli Behna Yojana: लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की। देवास की कल्पना का कहना है कि इस योजना की राशि से उन्होंने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया और अब वे आत्मनिर्भर बन गई हैं। वहीं मंदसौर की राधा ने कहा कि "1500 रुपये की मासिक राशि से मेरे परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं।"
Ladli Behna Yojana: लाभार्थी अपना नाम और भुगतान स्थिति इस प्रकार चेक कर सकते हैं:
लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं। मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें। अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें। कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद मोबाइल पर भेजा गया OTP दर्ज करें और वेरिफाई करें। OTP वेरिफाई करने के बाद “सर्च” पर क्लिक करें और आपका भुगतान विवरण खुल जाएगा।
Ladli Behna Yojana: पात्रता नियम:
मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी महिला होना चाहिए। आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु हो। महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है; संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। बैंक खाते में आधार लिंक और DBT सक्रिय होना आवश्यक है। समग्र पोर्टल पर आधार डेटा का OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना जरूरी है। इस योजना से प्रदेश की बहनों को वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती मिल रही है।

