PM Modi SCO Summit China: PM मोदी से मिलकर खुशी हुई, मीटिंग में बोले शी जिनपिंग, एक घंटे तक चली मुलाकात,Watch video

- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2025
दोनों नेताओं की बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू हुई।
PM Modi SCO Summit China: तिआनजिन/नई दिल्ली। तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात में करीब एक घंटे बैठक हुई। दोनों नेताओं की बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू हुई।
बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, आपसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत करता हूं। पिछले साल कजान में हमारी सफल बैठक हुई थी।
बैठक में क्या बोले पीएम मोदी
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली है, Disengagement के बाद भी सीमा पर शांति और स्थिरता है। कैलाश मानसरोवर फिर से शुरू हुई, इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं और इसका लाभ पूरी मानवता को मिलेगा। SCO की सफलता के लिए बधाई देता हूं। दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की जाएं।
बता दें, यह पीएम मोदी का सात साल बाद चीन का पहला दौरा है और दस महीनों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी दूसरी मुलाकात। पिछली मुलाकात रूस के कजान शहर में हुए ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान हुई थी।
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
बैठक में पीएम मोदी के साथ NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, चीन में भारत के राजदूत प्रदीप रावत, जॉइंट सेक्रेटरी (ईस्ट एशिया) गौरांग लाल दास और पीएमओ से अतिरिक्त सचिव दीपक मित्तल मौजूद थे। वहीं, शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री वांग यी, प्रधानमंत्री ली कियांग, डायरेक्टर जनरल ऑफिस कैई ची और भारत में चीन के राजदूत शू फेहोंग मौजूद रहे।
रेड कारपेट पर हुआ मोदी का स्वागत
7 साल बाद चीन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया। तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया। ट्रम्प की तरफ से भारत पर 50%, चीन पर 30%, कजाकिस्तान पर 25% समेत बाकी SCO देशों पर भी हाई टैरिफ लगाया है। ऐसे में इस SCO बैठक में टैरिफ को लेकर भी बातचीत की जा सकती है।