MP News : सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर करते हुए बैंक में मचाई तबाही, 7 लाख लेकर फरार

- Rohit banchhor
- 16 Jul, 2024
MP News : इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज मंगलवार शाम एक संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के अंदर हवाई फायर कर दहशत मचाई।
MP News : इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज मंगलवार शाम एक संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के अंदर हवाई फायर कर दहशत मचाई। इसके बाद गार्ड बैंक से 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी गार्ड की तलाश में शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
MP News : बता दें कि विजय नगर थाना क्षेत्र में सिक्का स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे एक संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड ने 7 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान गार्ड ने हवाइ फायर किया और रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस संदिग्ध की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना से कानून व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिह्न लग गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राहक का बैग लेकर भागा है।