MP News: स्पाइवेयर ट्रेप में फंसा पीसीसी चीफ पटवारी का मोबाईल, कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत कर महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी करने के लगाएं आरोप

- VP B
- 17 Jul, 2024
बीजेपी ने स्पाइवेयर भेज कर कांग्रेस नेता के मोबाइल से उसमें मौजूद तमाम फोटोग्राफ कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर मौजूद तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज
MP News: भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाईल फोन को स्पाइवेयर के जरिए हैक करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने साइबर सेल पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत दर्ज करवाई और सायबर सेल की एडिशनल डीजीपी को इस संबंध में शिकायत पत्र देकर शिकायत के आधार पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का पूरा मामले को लेकर कहना है कि बीजेपी ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का मोबाइल हैक कराया है।
MP News: शिकायत में कहा कि स्पाइवेयर के जरिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मोबाइल से तमाम फोटोग्राफ, कांग्रेस कार्यालय से जुड़े अहम दस्तावेज, बैंक अकाउंट तक की जानकारी चुरा ली गई है। शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को 9 जुलाई की रात मोबाइल कंपनी से एक थ्रेड नोटिफिकेशन मेल किया गया। इसमें बताया गया कि फोन पर स्पाइवेयर अटैक हुआ है। इसलिए मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी को सुरक्षित किया जाएं।
MP News: कांग्रेस ने आरोप लगाया की बीजेपी ने स्पाइवेयर भेज कर कांग्रेस नेता के मोबाइल से उसमें मौजूद तमाम फोटोग्राफ कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर मौजूद तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज और यहां तक कि बैंक से जुड़ी जानकारियां भी चुराई है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि सायबर पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीर माना है। इस मामले की जांच कर केस दर्ज करने का भरोसा दिलाया है।