MP News: सरकार के अफसर को सीएम यादव ने पढ़ाया विकास के एजेंडा का पाठ, अमरवाड़ा की विजय रैली में भी हुए शामिल

- VP B
- 16 Jul, 2024
सीएम ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं, विकास के जो मुद्दे रखे हैं, वह सब पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
MP News: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज अपनी सरकार के विकास एजेंडे का पाठ अफसरों को फिर पढ़ाया। सीएम यादव ने अपने निवास कार्यालय से जनसंवाद शिविर को वीसी के जरिये संबोधित किया। शासन की जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का वार्ड और पंचायत स्तर पर निराकर करने के उद्देश्य से आयोजित जनसंवाद शिविर में कहा कि यह एजेंडा ही जारी रहेगा और जनसमस्या निराकरण में विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। विकास का एजेंडा निरंतर जारी रहेगा।
MP News: शासकीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराना राज्य शासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने अफसरों को हिदायत दी कि जनसामान्य की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ बिना विलंब के किया जाए। यह जनसंवाद शिविर उज्जैन के लिये रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन अब महानगर बन रहा है। देश विदेश में नगर की सकारात्मक छवि निर्मित हो, इस दिशा में सभी को समन्वित रूप से प्रयास करने होंगे। मंदिर प्रबंधन यातायात व्यवस्था- श्रद्धालुओं के आवागमन और उनके ठहरने की व्यवस्था आदि में जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए।
छिंदवाड़ा अमरवाडा पहुंचे सीएम यादव
इसके बाद मुख्य्मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाडा का रुख किया, जहां हाल में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है और यहां से जीतने वाले पुराने कांग्रेसी व मौजूदा भाजपा विधायक कमलेश शाह का 'कैबिनेट में अभिषेक' होने वाला है। यादव ने शाह के विजय जलूस में हिस्सा लिया। और अमरवाड़ा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए विकास की गंगा बहाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सुशासन का अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जीत विकास की नई इबारत लिखेगी। जनता ने जो जीत हमें दी है, हम उसका आभार जताने आए हैं।
MP News: सीएम ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं, विकास के जो मुद्दे रखे हैं, वह सब पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। सीएम ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश और इस क्षेत्र की जनता का पूरा ख्याल रखेंगे. चुनाव के बाद सब हमारे लिए बराबर हैं। सीएम ने कहा कि संगठन और सरकार मिलकर विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि शाह को कैबिनेट में लेने के साथ ही कुछ और विधायकों को मंत्री बनाने की कवायद भाजपा के भीतर लगातार जारी है। कल इसे लेकर महत्वपूर्ण व निर्णायक मंथन हो सकता है। सीएम आज छिंदवाडा से ही जबलपुर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए बालाघाट, सिवनी, पांर्दुना के व्यवसायियों व उद्योगपतियों से भी संवाद करके निवेश की संभावना टटोल रहे हैं।