MP News : जल्द मेट्रो में अपने सपनों की उड़ान भरेंगे भोपाली,टिकट की जगह QR कोड पर करना होगा पेमेंट,AI तकनीक का भी होगा इस्तेमाल

- Rohit banchhor
- 12 Jul, 2024
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल वासियों की बहु प्रतीक्षित भोपाल मेट्रो की सौगात पूरी हो चुकी है। अब सरकार जल्द पटरी पर मेट्रो ट्रेन दौडाने की दिशा में काम कर रही है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल वासियों की बहु प्रतीक्षित भोपाल मेट्रो की सौगात पूरी हो चुकी है। अब सरकार जल्द पटरी पर मेट्रो ट्रेन दौडाने की दिशा में काम कर रही है। संभवत कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के अंत तक आम नागरिकों के लिए भोपाल में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों के लिए विभाग ने कैशलेस सुविधा पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
MP News : जानकारी के मुताबिक लोगो को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नई तकनीक देखने को मिलेगी। मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकट के बदले यात्रियों के पास QR कोड होगा। स्मार्ट कार्ड की तरह ये मेट्रो ट्रेन सिस्टम में स्कैन होगा और किराए का भुगतान हो जाएगा। इतना ही नहीं, AI के साथ मेट्रो दौड़ेगी। और किस स्टेशन पर कितने यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं इसका पता एआइ से पहले ही चल जाएगा। इसी के अनुरूप कोच की व्यवस्था होगी।
MP News : दरअसल भोपाल मेट्रो के क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को एआई से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम चल रहा हैं। ये रियल टाइम कंट्रोल रूम को सूचना भेजती रहेगी कि स्टेशन पर कितने यात्री हैं। यात्रियों की संख्या की तुलना में ही मेट्रो कोच पहुंचेंगे। सुरक्षा बहुत सख्त होगी। एंट्री ड्रेग फीचर मेट्रो में होगा, जिसमें दरवाजे पर थोड़ा भी अतिरिक्त दबाव आया तो मेट्रो खुद रुक जाएगी।