MP News : झोपड़ी में लगी आग, 4 माह के मासूम की मौत, पिता और भाई भी झुलसे
MP News : दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव में देर रात खेत में बने झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम उस समय झोपड़ी में सो रहा था, जबकि परिजन खेत में काम कर रहे थे। अचानक लगी आग में बच्चा झुलस गया। इस हादसे में मृतक का 2 वर्षीय भाई भी बचाने के प्रयास में आग की चपेट में आकर झुलस गया। साथ ही पिता को भी चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सुधीर कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एसडीएम आर एल वांगरी, एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा और सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मासूम के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के हर पहलू की जांच में जुट गई है।

