J&K Terrorists Attack: आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर किया हमला, 5 जवान शहीद

- VP B
- 09 Jul, 2024
सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर गश्त पर निकले थे
JK Terrorists Attack: नई दिल्ली: आतंकियों ने घात लगाकर जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए. वहीं पांच जवान घायल भी हुए है. बीते एक माह में ये जम्मू संभाग में छठवां बड़ा हमला है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
JK Terrorists Attack: ख़बरों के अनुसार, सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर गश्त पर निकले थे. आतंकियों ने मल्हार सड़क से सटी एक पहाड़ी पर छुपे हुए थे. जैसे ही सेना की गाड़ी वहां से गुजरी आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. जिसके के बाद आतंकी घने जंगल की ओर भाग निकले. इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए है. जबकि पांच जवान घायल है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है.