israel iran war: ईरानी कमांडर की कार बनी आग का गोला, 1,000 किमी दूर हमला कर इजरायली ने दिखाई ताकत, बमबारी में IRGC अफसर की मौत, देखें लाइव वीडियो

- Pradeep Sharma
- 21 Jun, 2025
israel iran war: तेल अवीव। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में आईआरजीसी कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेहनाम शहरयारी को मारने का दावा किया है। शहरयारी के अलावा वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी
israel iran war: तेल अवीव। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में आईआरजीसी कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेहनाम शहरयारी को मारने का दावा किया है। शहरयारी के अलावा वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी सईद इजादी भी इजरायली हमले में मारे गए हैं।
israel iran war: IDF के शनिवार को पश्चिमी ईरान में किए गए हमले में तेहरान के इन सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है। शहरयारी पश्चिम एशिया में ईरान के सहयोगी गुटों को हथियार पहुंचाने का काम देखते थे। इजरायल का कहना है कि शहरयारी ने इन संगठनों को करोड़ों डॉलर की फंडिंग हालिया वर्षों में की है।
israel iran war: शहरयारी पर इजरायल ने उस समय हमला किया, जब वह कार से कहीं जा रहे थे। उस समय वह इजरायल से 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूर पश्चिमी ईरान में थे। इसी दौरान इजरायली फोर्स ने उन पर सटीक हमला किया, जिसमें उनकी जान चली गई। IDF ने शहरयारी पर हमले का एक वीडियो भी अपने एक्स पर साझा किया है। इजरायल ने इसे ईरान के लिए बड़ा झटका कहा है।
israel iran war: सईद इजादी की भी मौत
आईडीएफ ने एक और पोस्ट में कहा, 'ईरानी शासन के इजरायल को नष्ट करने की योजना के संस्थापक सईद इजादी को सटीक हमले में मार गिराया गया है। सईद इजादी फिलिस्तीन कोर कमांडर थे, जो ईरानी शासन और हमास के बीच मुख्य समन्वयक और 7 अक्टूबर के नरसंहार के मुख्य संचालकों में से एक थे।
israel iran war: आईडीएफ ने बताया कि इजादी ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ कमांडर्स और हमास के प्रमुख लोगों के बीच सैन्य समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान चलाने के लिए ईरान की ओर से हमास को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते थे।