IPS Promotion: IPS अरूणदेव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता बनाए गए डीजी, आदेश जारी

IPS Promotion: IPS अरूणदेव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। इसका आदेश आज गृह विभाग छग शासन ने जारी कर दिया है। बता दें अरुण देव गौतम 1992 बैच के और हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।