रूस के कामचत्का में 22 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

- VP B
- 01 Sep, 2024
रूस के कामचत्का प्रायद्वीप पर 22 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। खराब मौसम और घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर की खोज में बाधाएं आ रही हैं।
मास्को: रूस के पूर्वी क्षेत्र में स्थित कामचटका प्रायद्वीप पर 22 पर्यटकों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। यह हेलीकॉप्टर प्राचीन वचकाज़ेत्स ज्वालामुखी से उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया। यह इलाका अपने खूबसूरत जंगल के नजारों के लिए जाना जाता है, लेकिन घने कोहरे और खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की खोज में मुश्किलें आ रही हैं।
रूसी अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण खोज और बचाव अभियान में बाधा आ रही है। कामचटका और रूस के सुदूर पूर्वी इलाकों में इस तरह के हादसे आम हैं, जहां कम आबादी और ख़राब मौसम के कारण हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। तीन साल पहले भी इसी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें आठ लोगों ने अपनी जान थी।