firecracker factory explosion : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, कई मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच गईं।
firecracker factory explosion : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। इस धमाके के साथ इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई। आशंका है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कुछ घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच गईं।
लखनऊ के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ईस्ट ने घटनास्थल का जायजा लिया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का तत्काल संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है। पुलिस और प्रशासन मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।